रतलाम धामनोद। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदगणों ने नागरिकों के साथ मिलकर अधिकारी के नहीं मिलने पर मंगलवार को 1:30 के आसपास कुत्ते को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया कुत्ते को ज्ञापन देने का यह मामला हैं रतलाम जिले के ग्राम धामनोद का हैं.धामनोद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 की भाजपा पार्षद सीमा सुरेश कटारा, वार्ड नं 10 की भाजपा पुष्पा राकेश मकवाना निर्दलीय पार्षद मुकेश चौधरी, कांग्रेस पार्षद मोहनलाल अमलीयार आज गांव के लोगो के साथ गांव की विभिन्न समस्याओ के निरकारण की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे. इन सभी ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की
बता दें कि समस्याओ के निराकरण को लेकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन देना चाहा तो अधिकारी कार्यालय मे मौजूद नहीं थे.इससे जनता और पार्षदों मे आक्रोश छा गया.सभी कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर नारेबाजी की. काफी देर इंतजार करने के बाद भी मुख्य नगर पंचायत के नहीं आने पर पार्षदों और नागरिकों ने कार्यालय परिसर मे घूम रहे एक कुत्ते को पकड़ कर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौप दिया.ज्ञापन मे प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन, मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता में रखने, एवं सहित कई समस्याओ के निरकारण करने की मांग की गई.