सीक्रेट तालिबानी मीटिंग पर MP में सियासतः दिग्विजय ने की जांच की मांग तो CM शिवराज ने कह दी ये बात

Posted By: Himmat Jaithwar
6/23/2021

भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. पिछले दिनों आर्टिकल 370 से रिलेटेड मुद्दे पर तो अब तालिबान से जुडे़ मुद्दे पर उनकी चर्चाएं शुरू हो गईं. एक न्यूज रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय अधिकारियों और तालिबानी नेताओं की मीटिंग पर जांच होनी चाहिए. जिस पर CM शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सोच ही तालिबानी है. 

तालिबानी नेताओं से मिले भारतीय अधिकारी!
BBC न्यूज में छपी रिपोर्ट में लिखा है, 'तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा.' इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है. भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए. क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?

'दिग्विजय की सोच तालीबानी'

कांग्रेस नेता के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ANI को दिए बयान में कहा कि दिग्विजय सिंह की सोच ही तालिबानी है. सीएम शिवराज ने इससे पहले दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 वाले बयान पर भी पलटवार किया था. 



Log In Your Account