बाइक से कट मारने के विवाद में चाकूबाजी का मामला..!! ''हकीकत या फसानास''.!! तीन आरोपी पुलिस अभिरक्षा में

Posted By: Rafik Khan
12/21/2025


रतलाम।कनेरी रोड पर मोटरसाइकिल से कट मारने को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी की कथित घटना सामने आई है। थाना डीडी नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मालीकुआं क्षेत्र निवासी फरियादी अमन ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर 2025 को वह अपने दोस्तों विकास चौहान और धीरज राठौर के साथ त्रिवेणी ग्राउंड मेला देखने गया था। मेला देखकर तीनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक बाइक पर सवार रवि टांक, जितेंद्र और मुकेश ने उनकी मोटरसाइकिल को कट मार दिया।

फरियादी के अनुसार विवाद के बाद तीनों आरोपी बाइक से उतरकर गाली-गलौज करने लगे और चाकू तथा हाथ-मुक्कों से मारपीट की। घटना की सूचना पर थाना डीडी नगर में मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर उप निरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों रवि, जितेंद्र और मुकेश को अभिरक्षा में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान फरियादी के कथन और अन्य तथ्यों में अंतर सामने आया है। इस कारण पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सूत्रों के अनुसार इस घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। चाकूबाजी की कहानी को लेकर संदेह जताया जा रहा है और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की आशंका भी सामने आई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर और तथ्य सामने आने की संभावना है।





Log In Your Account