रतलाम पुलिस की ‘अग्नि रणनीति’ से सट्टा माफिया में हड़कंप, आदतन आरोपी अशोक उर्फ मावा बाटी पुलिस के रडार पर

Posted By: Rafik Khan
1/9/2026


रतलाम। तेज़ इंडिया टीवी जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ रतलाम पुलिस ने अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि आक्रामक ‘अग्नि रणनीति’ अपनाते हुए अपराधियों की कमर तोड़ने का अभियान छेड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं सिटी सीएसपी सतेन्द्र घनघोरिया के निर्देशन में सट्टा, जुआ, अवैध शराब एवं असामाजिक गतिविधियों के नेटवर्क पर लगातार प्रहार किए जा रहे हैं।
इसी रणनीति के तहत पुलिस न केवल मौके पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि अपराधियों की गतिविधियों, नेटवर्क और आर्थिक स्रोतों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

जनहित में जारी हेल्पलाइन, अपराधियों पर सीधा वार

एसपी अमित कुमार द्वारा आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 7049127232 जारी किया गया है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अवैध गतिविधियों की सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जन-सहयोग और सख्त पुलिसिंग का यह संयोजन अपराधियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है।
हाट की चौकी और दीनदयाल नगर थाना की संयुक्त सख्ती
हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत एवं उनकी टीम ने विशेष अभियान चलाकर—
दिन में सुभाष नगर क्षेत्र से एक सट्टा आरोपी को पकड़ा
शाम को हाट की चौकी क्षेत्र से दो अन्य आरोपियों को रंगे हाथ सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया
वहीं दूसरी ओर दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव ने सट्टा एवं अन्य अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए क्षेत्र में लगातार दबिश, निगरानी और वैधानिक कार्रवाई को तेज किया है। अनुराग यादव की सख्त कार्यशैली के चलते दीनदयाल नगर क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का भय साफ नजर आने लगा है।

सट्टा किंग’ अशोक उर्फ मावा बाटी फिर चर्चा में

इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के बीच एक बार फिर अशोक उर्फ मावा बाटी का नाम सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अशोक उर्फ मावा बाटी पूर्व में सट्टा अपराधों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज बताए जाते हैं।
स्थानीय स्तर पर उसे हाट क्षेत्र में सट्टा खाईवाली से जुड़ा एक प्रभावशाली नाम माना जाता रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऐसे आदतन आरोपी बार-बार नए तरीके अपनाकर पुलिस को चुनौती देने का प्रयास करते हैं, लेकिन अब उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
अपराधियों के लिए साफ चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि—
“अब कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अवैध कारोबार की पूरी जड़ पर प्रहार किया जाएगा। कानून को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोरतम वैधानिक कदम उठाए जाएंगे।”

रतलाम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपराध-मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की—
सट्टा
जुआ
अवैध शराब
मादक पदार्थ
असामाजिक गतिविधि
की सूचना 7049127232 पर देकर जिले को सुरक्षित बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।



Log In Your Account