रतलाम तेज़ इंडिया टीवी, शहर में शराब की किल्लत से शराबियों का बुरा हाल नजर आ रहा है। जानकारी मुताबिक शराब की किल्लत पिछले दो से तीन दिनों में अधिक सामने आई है। शराब की किल्लत का फायदा कुछ शराब ब्लेकर भी उठाने में पीछे नजर नहीं आरहे हैं। किल्लत के बीच ब्लैक करने वाले की तो हुर्रे हो गई है। अपने स्टॉक में पड़ी शराब को मोटे दामों में बेचकर मोटा माल कमाने में जुट गए हैं। जिस के उद्धरण के तौर पर एक ब्लेकर शराब की बिक्री कर रहा है। शराबी शराब के लिए मोटे दाम देने को भी तैयार है और मोटे दाम देकर शराब खरीद भी रहे हैं। यह अवैध शराब हाट की चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही अपना अवैध धंधा कर मोटा मुनाफा कमा रहा है। चौकी के बगल वाली गली में यह कारनामा खुलेआम जारी है। लेकिन पुलिस अंजान बनकर जी चुरा रही है। शायद इसमें कोई अंदर की बात है या यूं कहे कि मिलीभगत है जो कारनामा देखने के बावजूद इसे नजर अंदाज किया जा रहा है। इसमें हाट की चौकी पुलिस के चाल चरित्र और चेहरा सामने दिखाई दे रहा है।
क्षेत्र में चाय पीने वालों पर लठ बजाए जाते है, पर अवैध शराब पीने और पिलाने वाले पर कोई कारवाही नहीं...? वहीं आम जनता को जेल वाहनों में भरकर उन्हें डराया चमकाया जाता है और शराब पीने वालों और अवैध शराब बेचने वालों को इशारों इशारों समझा दिया जाता है कि तुम्हे और शराबियों को कोई आंच नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब बेची जा रही हैं। और पिलाई जा रही है। और पुलिस को इस की भनक तक नहीं हैरानी की बात है। बड़ी बात एक देसी पाव बीयर के भाव में ब्लैक में बिक रहा है। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई पर यह कहावत सटीक जमती है कि गैरों पर सितम और अपनों पर करम। हाट की चौकी पुलिस की कार्यशैली अब सवालों के कठघरे में खड़ी दिखाई दे रही है और ऐसी व्यवस्था का ओर पुलिसिंग का लोग खुलकर मजाक बना रहा है।
क्या पुलिस सिर्फ आम जनता और फरियादी पर ही अपनी दबंगता दिख सकती है लेकिन जब गुंडा तत्व असामाजिक तत्वों या फिर किसी राजनीतिक पार्टी से ओर पुलिस परिवार का होतो है तो या उस पर कार्रवाई की बात आती है तो पुलिस दुबक जाती है। तेज इंडिया टीवी हमेशा सामाजिक सरोकार में अपनी जनभागीदारी और मौजूदगी हर पल दर्ज करता रहा है और जनता की आवाज को तेज इंडिया अपनी आवाज बनाकर दिखाता है। आगे भी हाट चौकी क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों को तेज इंडिया प्रमुखता से दिखाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द सच का आईना खबरों के मध्यम से दिखाया जाएगा।