रतलाम।तेज़ इंडिया टीवी MP Crime News | ब्रेकिंग
नशे के सौदागरों पर पुलिस ने ऐसा वार किया कि ड्रग माफिया में हड़कंप मच गया। महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रतलाम जिले के जावरा स्थित हुसैन टेकरी इलाके से 10 किलो से ज्यादा MD ड्रग जब्त की गई। जब्त मादक पदार्थ की
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मुंबई से मंदसौर तक फैला था ड्रग नेटवर्क
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई में पहले पकड़ी गई MD ड्रग की खेप ने इस पूरे नेटवर्क की पोल खोल दी। पूछताछ में सामने आया कि ड्रग की सप्लाई मंदसौर जिले से की जा रही थी। इसके बाद मुंब्रा पुलिस ने
तस्करों को डमी डील के जरिए जाल में फंसाया।
डील फाइनल, लोकेशन तय… और फिर दबिश
तस्करों ने 10 किलो MD ड्रग की डिलीवरी के लिए रतलाम जिले के हुसैन टेकरी क्षेत्र को चुना। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि हर कदम पर पुलिस निगरानी रख रही थी। तय रणनीति के तहत मुंब्रा पुलिस और जावरा पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दो तस्करों को मौके से पकड़ लिया।
बैग खुला तो निकली करोड़ों की MD
तलाशी के दौरान आरोपियों के बैग से 10 किलो से अधिक MD ड्रग बरामद की गई। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह खेप बड़े शहरों में सप्लाई के लिए तैयार थी।
एक तस्कर फरार, पुलिस की दबिश जारी
कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपी मंदसौर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई, नेटवर्क पर होगी चोट
कानूनी प्रक्रिया के तहत मुंब्रा पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाएगी। वहां ड्रग नेटवर्क, सप्लाई चैन और फाइनेंसिंग से जुड़े अहम खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
नशे के कारोबार पर पुलिस का यह एक्शन साफ संदेश है—ड्रग माफिया अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।