बारूद के ढेर पर रतलाम कबाड़ा गोदाम में भीषण आग

Posted By: Rafik Khan
12/11/2025

बारूद के ढेर पर रतलाम कबाड़ा गोदाम में भीषण आग 

शहर सहित आस पास के क्षेत्र से बुलाए दमकल वाहन।


दो दर्जन से अधिक दमकल वाहन,तीन देर रात तक भी आग पर पूरी तरह से नहीं पाया जा सका काबू।

एहतियातन तोर पर इलाके की बिजली की गई बंद ।

रतलाम शहर के मध्य हाट की चौकी क्षेत्र स्थित वेद व्यास कॉलोनी में देर रात कबाड़ा गोदाम में लगी भीषण आग ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। रात करीब बारह बजे से लगी आग को काबू करने के लिए दमकल की दर्जनों गाड़िया घंटों तक मशक्कत करती रहीं। हालात इतने गंभीर गए कि शहर से बाहर के फायर ब्रिगेड वाहन भी मौके पर बुलाने पड़े।
आग जिस इलाके में लगी वहां एक बड़ी ही आबादी वाला रेजिडेंशल एरिया होने के साथ आसपास नर्सिंग होम, मैरिज हॉल,और दुकानें बमुश्किल कुछ कदम की दूरी पर थे। सूचना मिलते ही स्थानीय रहवासी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। खतरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र की बिजली बंद करनी पड़ी ताकि जनहानि से बचा जा सके। फायर कर्मियों के साथ रहवासी भी आग बुझाने में लगे रहे।
प्रशासन की लापरवाही उजागर
सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इस गोदाम को शहर से बाहर शिफ्ट करने के लिए प्रशासन ने वर्षों पहले समय सीमा तय की थी। 25 दिसंबर 2021 को बिना अनुमति बने शेड को तोड़ा भी गया था। लेकिन उसके बाद क्या हुआ?
ना गोदाम बाहर गया, ना कार्रवाई आगे बढ़ी… और नतीजा सामने है,भीषण आग, जहरीला धुआं और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासन की इस ढीली कार्यशैली ने आज फिर आस-पास के हजारों लोगों की जान खतरे में डाल दि। धुएं और केमिकल की तेज बदबू के कारण मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी सांस नहीं ले पा रहे थे। आसपास के लोगों को भी सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, ओर हम को भी काफी दिक्कत हो रही थी।लेकिन जोखिम उठाते हुए यह खबर आप तक पहुंचाई।

बड़ा सवाल यही हे कि जब, प्रशासन पहले ही इस गोदाम को खतरनाक घोषित कर चुका था, तो कार्रवाई अधूरी क्यों छोड़ दी गई।या अब भी किसी ओर बड़ी दुर्घटना का इंतजार है?

जब पत्रकार अपना काम करने पहुंचे तो कबाड़ गोदाम के लोगों ने पत्रकार से भी अभद्रता की और पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट पर उतारू हो गए ? 

जानकारी के अनुसार कबाड़ गोदाम मालिक दिनेश कबाड़ी कबाड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष है। ओर पुलिस महकमे में अपना एक अलग ही रुतबा रखते है और पुलिस की लाइफ लाइन के नाम से जाने जाते हैं।

शायद इसी रसूख की वजह से गैर कानूनी ढंग से यह कबाड़ गोदाम सोलो से शहर के बीचोबीच मनमानी ढंग से रहवासी इलाके में चल रहा है।

वहीं, आसपास के लोगों की माने तो इसके पहले भी इस गोदाम में कई बार आग लगना ओर कई ओर भी हादसे हो चुके हैं।पर कोई ठोस कार्यवाही इस गोदाम के खिलाफ नहीं हो पाई या यह से नहीं हटा पाया।पर रहवासी कबाड़ गोदाम के मालिक के रसूख के आगे या डर से कैमरे पर बोलने से डरते ओर बचते नजर आए। अब यह देखना होगा कि प्रशाशन जागेगा या हर बार की तरह हाथ पर हाथ रख कर बैठा रहेगा या अगली बार कोई ओर बड़ा हादसा हो उसका इंतजार करता रहेगा।



Log In Your Account