विप्रो का लाभ मार्च तिमाही में 6.3 फीसदी घटा, कंपनी ने जून तिमाही के लिए आय का अनुमान नहीं दिया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

नई दिल्ली. देश की दिग्गज सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने बुधवार को कहा कि पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2020) में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 6.3 फीसदी घटकर 2,326.1 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछली तिमाही यानी, अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही के मुकाबले मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 5.28 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।


संचालन आय 4.69 फीसदी कम रही
मार्च तिमाही में कंपनी की संचालन आय 4.69 फीसदी बढ़कर 15,711 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,006.3 करोड़ रुपए थी। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेगमेंट की आय मार्च तिमाही में दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1 फीसदी घटकर 2,07.37 करोड़ डॉलर रही। वहीं, आईटी सेवा संचालन मार्जिन 17.6 फीसदी रहा, जो दिसंबर तिमाही के मुकाबले 0.8 फीसदी कम है।


हर शेयर पर कंपनी को 4.09 रुपए की आय हुई
हर शेयर पर आय (ईपीएस) मार्च तिमाही में 4.09 रुपए रही, जो दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1.1 फीसदी कम है। कंपनी के बोर्ड ने किसी नए अंतिम लाभांश को मंजूरी नहीं दी है। 14 जनवरी 2020 को हुई बोर्ड बैठक में जिस एक रुपए अंतरिम लाभांश की घोषणा की गई थी, उसे ही 2019-20 का अंतिम लाभांश मान लिया गया। इस तरह से 2019-20 में कंपनी का कुल लाभांश 1 रुपए रहा।


कंपनी ने जून तिमाही के लिए आय का अनुमान नहीं दिया
कोरोनावायरस की महामारी से जुड़ी अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी ने भविष्य में होने वाली आय का कोई अनुमान नहीं दिया है। कंपनी ने अपने नतीजे की घोषणा में कहा कोरोनावायरस की महामारी का हमारे संचालन पर कितना असर होगा, इसका हम अभी अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं। इसलिए हम जून 2020 तिमाही की आय का अनुमान नहीं दे रहे हैं। जब हम मांग और आपूर्ति का निश्चित अनुमान लगा पाएंगे, तब हम आय का अनुमान देना शुरू करेंगे।



Log In Your Account