3 मई को UPSC करेगा परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, पता चलेगा कब होगा इंटरव्यू

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2020

UPSC Civil Services Exam Date: कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ऐलान किया है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा 3 मई को करेगा.

आयोग ने 3 मई 2020 के बाद सिविल सेवा 2019 के व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) और अन्य परीक्षाओं के लिए नई तारीखें जारी करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस के कारण यूपीएससी ने कई परीक्षाएं और इंटरव्यू स्थगित किए थे.

कब होने थे इंटरव्यू

सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 17 फरवरी 2020 से शुरू होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आयोग को स्थगित करना पड़ा. साल 2019 में यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे, जो अब इंटरव्यू में शामिल होंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ये परीक्षा हुई थी स्थगित

यूपीएससी की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS), भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS) परीक्षा को भी कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. इसी के साथ नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA-I) की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था.

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 जून, 2019 को किया गया था. परिणाम 12 जुलाई, 2019 को घोषित हुए थे. यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2019 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी, परीक्षा का परिणाम 14 जनवरी 2020 को जारी किया गया था.



Log In Your Account