सिंधिया स्कूल की स्कूल फीस में एक लाख की कटौती का निर्णय, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभिभावकों को लिखा पत्र

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2020

ग्वालियर. सिंधिया स्कूल ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों के मद्देनजर स्कूल फीस में एक लाख रुपये की कमी करने का निर्णय लिया है। स्कूल का संचालन करने वाली संस्था सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभिभावकों को लिखे पत्र में कहा है कि इस महामारी ने अर्थव्यवस्था पर भी काफी बड़ा बोझ डाल दिया है। अभिभावक पर आर्थिक बोझ कम करने की कोशिश में इस साल स्कूल फीस कम करने की घोषणा की गयी है। फीस को सालाना सात लाख पचास हजार से छह लाख पचास हजार किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि जून 2020 के आखिर में नये शैक्षणिक सत्र को शुरू करने की तैयारी चल रही है। योजना के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा के बाद छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचायें गये और स्कूल को संक्रमण से सुरक्षित रखा गया। स्कूल ने इस साल के लिये ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल ने मार्च में बच्चों की सुरक्षा के लिये कार्यों की एक श्रृंखला और उसे अमल में लाने की योजना तैयार की थी। साथ ही कोविड-19 महामारी के अपने विकराल रूप में होने की वजह से सरकार के दिशा-निर्देशों के पालन की भी योजना तैयार की गयी थी। तत्काल उठाये गये इस कदम में दो बातें प्रमुख थीं, हमारे बच्चों की सुरक्षा और शैक्षिक लोकाचार को संरक्षित रखना। ऑन-लाइन कक्षायें शुरू हो चुकी हैं। उसकी गुणवत्ता तथा प्रभाव को लेकर उनकी गंभीरता में लगातार सुधार देखा जा सकेगा।



Log In Your Account