ट्रैफिक महिला टीआई ने निभाया इंसानियत का फ़र्ज़, गरीब की बच्ची हुई बेहोश तो सीपीआर देकर टीआई ने बचाई जान

Posted By: Rafik Khan
8/10/2025


रतलाम, पुलिस का जिक्र आते ही ज़हन में खाकी के प्रति सख्ती और कठोरता जैसा नजरिया बनाता है। लेकिन एक महिला पुलिसकर्मी भी अपनी ऑन ड्यूटी के समय सख्त तो होती है लेकिन ड्यूटी से पहले वह एक मां होने के नाते मार्मिक भी होती है। ऐसा ही कुछ विशेषता रतलाम ट्रैफिक टीआई नीलम सिंह चौगड़ के अंदर देखने को अक्सर मिलती हैं। यहां महिला पुलिस अफसर ने भी अपना इंसानियत का फ़र्ज़ निभाते हुए एक बालिका कि जान बचाई। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।        


दरअसल शहर के मुख्य दो बत्ती चौराहे पर  ठेला गाड़ी से मूंगफली और केला बेचने वाली की बालिका अचानक बेहोश होकर गिर गई थी। इसकी भनक जब इलाके में मौजूद ऑन ड्यूटी ट्रैफिक थाना प्रभारी नीलम सिंह चौगड़ को पड़ी तो वे तुरंत बालिका के पास पहुंची और उसे सीपीआर देकर बालिका की जान बचा ली। सीपीआर का एक वीडियो भी वायरल है। घटना रविवार को 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो खूब वायरल है। 


 जानकारी में बता दे कि पहले भी रतलाम के कालूखेड़ा के ग्राम लसुडिया नाथी में मामा के घर से लापता 10 माह की बच्ची का शव गांव के एक कुएं में तैरता हुआ मिला था, जो की पूरी तरह से सड़ चुका था और उसमें से बदबू आ रही थी , लेकिन पूर्व में कालूखेड़ा थाना प्रभारी रह चुकी नीलम चौगड़ ने कपड़े में बच्ची के शव को लपेटकर, गोद में उठाया था। जिसके वीडियो फोटो भी काफी वायरल हुआ था। ऐसा ही एक नजारा, फिर देखने को मिला हैं।


टीआई नीलम ड्यूटी से पहले इंसानियत को तवज्जो देती है। इंसानियत के प्रति अपना फर्ज निभाना वे कभी नहीं भूलती है। ड्यूटी को भी नीलम चौगड़ ईमानदारी और जिम्मेदार से करती है। उनकी वजह से किसी को ठेस ना पहुंचे इसका तो खास ख्याल वे रखती है। इनके कार्यों की सराहना ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।



Log In Your Account