रतलाम, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने क्लब से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अपने पत्र में अमिताभ शर्मा वजह बताई कि अब क्लब राजनीतिक रूप में आ चुका है। क्लब को पत्र लिखकर शर्मा सभी पद इस्तीफा देते हुए कार्य से मुक्त हो गए है और जाते जाते कई सवाल भी खड़े कर गए।
यह लिखा इस्तीफे वाले पत्र में
पूर्व अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने लिखा कि रोटरी क्लब रतलाम प्राइम की सदस्यता और समस्त पदों से वे इस्तीफा देना चाहते है। क्योंकि कुछ समय से क्लब ने पूरी तरह राजनीति का रूप ले लिया है, क्लब के लोगों को बंगाल में हुए रेप से पीड़ा होती है और उसके लिए क्लब के लोग प्रोटेस्ट करते है। लेकिन जब मुख्यमंत्री के गृह जिले में और अन्य मध्यप्रदेश में रेप की घटना होती है तो हम प्रोटेस्ट क्यों नहीं करते ??? क्योंकि सभी भाजपा राज्य में भाजपा के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं कर सकते।
अब भी 20 गरीब परिवार के बच्चे जहरीली कफ सीरप पीने से मर गए, हम सभी केंडल मार्च या प्रोटेस्ट कर अपना विरोध कर सकते है, लेकिन कोई भी सदस्य ने हामी नहीं दी क्योंकि सभी भाजपा के है। भाजपा का विरोध कैसे कर सकते है।
यही सब कारण से मन विचलित है, इसलिए में समस्त पदों से और क्लब से इस्तीफा दे रहा हूं।