रतलाम, शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पदस्थ एक
पुलिस कर्मी ने तड़के शुक्रवार की सुबह पंखे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी से पता चला है कि पुलिस कर्मी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पदस्थ पुलिसकर्मी कोदर सिंह ने अपने घर डीआरपी लाइन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली कोदर सिंह के आत्महत्या करने की बात उनकी पत्नी को तब पता चली जब वह सुबह कमरे में उन्हें चाय परोसने गई। जानकारी के मुताबिक जिस बीमारी से वह पीड़ित थे इस बीमारी से जुड़े इलाज करवाकर वे गुरुवार की साजन ही लौटे थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में में शोक की लहर है।