रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्टेशन रोड पुलिस ने शुभविहार कॉलोनी में घटित 18 लाख की चोरी का किया खुलासा, फरियादी का पुत्र ही निकला चोर

Posted By: Himmat Jaithwar
11/11/2025


रतलाम
थाना स्टेशन रोड पर दिनांक 10 अक्टूबर को फरियादी चांदमल पिता सागरमल जैन उम्र 60 वर्ष निवासी शुभ विहार कॉलोनी रतलाम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 09.10.2025 की रात लगभग 8:45 बजे वह अपने परिवार सहित लक्ष्मीनगर स्थित अपने बड़े भाई स्व. राजमल जैन के घर गए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी से सोने के आभूषण (लगभग ₹18–20 लाख मूल्य के) एवं ₹38,000 नकद चोरी कर लिए।
प्रकरण पर थाना स्टेशन रोड में अपराध क्र. 818/2025 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. 2023 के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस ने की  कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक
सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड पुलिस एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई।

टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में उनि विजय बामनिया एवं एसआईटी सदस्यों द्वारा त्वरित जांच प्रारंभ की गई। घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से पूछताछ एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन पर संदेह होने पर उससे विस्तृत पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पहले तो भ्रमित करने का प्रयास किया, किन्तु कड़ी पूछताछ पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
 
आरोपी सिद्धार्थ पिता चांदमल जैन उम्र 24 वर्ष निवासी शुभ विहार कॉलोनी, रतलाम ने बताया कि वह अत्यधिक कर्जे से परेशान होकर अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। उसने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी में रखे 38,000 रुपये नकद एवं सोने के आभूषण (02 कंगन, 02 चूड़ियां, 03 चैन, बाली, 02 पेंडल व 01 अंगूठी) चोरी किए। बाद में पकड़े जाने के डर से उसने चोरी की गई ज्वेलरी को गलाकर दो सोने की डल्लियां (78 ग्राम) बना दीं। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से दो सोने की डल्लियां एवं दो सोने की चैनें (कुल मूल्य लगभग ₹18,00,000) जप्त की गई हैं। फरियादी द्वारा भी बरामद आभूषणों की पहचान की गई है।

इन्हें किया गिरफ्तार
सिद्धार्थ पिता चांदमल जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी शुभ विहार कॉलोनी, रतलाम जिला रतलाम।

जप्तशुदा मशरूका– सोने की दो डल्लियां (कुल 78 ग्राम), सोने की दो चैन

कुल अनुमानित मूल्य – ₹18,00,000 (अठारह लाख रुपये)*




Log In Your Account