MP. रतलाम में सनसनी खेज़ वारदात को अंजाम देने वाले के आरोपों का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर थाना प्रभारी अनुराग यादव घायल

Posted By: Rafik Khan
11/26/2025

MP. रतलाम में सनसनी खेज़ वारदात को अंजाम देने वाले के आरोपों का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर थाना प्रभारी अनुराग यादव घायल

हत्या के शातिर आरोपी की भागने की कोशिश हुई नाकाम..।

48 घंटे में ही पुलिस ने पूरे मामले का किया पर्दाफाश...।

इस पूरे सनसनी खेज़ हत्याकांड का एसपी अमित कुमार करेंगे खुलासा...।

रतलाम/ Tez India TV दो दिन पूर्व औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत PNT कॉलोनी से लगे मालवा नगर मीरा कुटी के पास घर में घुसकर लूट करने व वृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षिका की गला रेत कर हत्या करने के मामले की पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लीया है। सूत्रों के अनुसार सागर मीणा नामक आरोपी को पुलिस दल झाबुआ क्षेत्र से हिरासत में लेकर रतलाम आ रहा था, तभी आरोपी ने पेशाब के बहाने पुलिस का वाहन रुकवाया और चालाकी से भागने की कोशिश कि और डी डी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के साथ धक्कामुक्की व हमला कर पिस्टल छीनकर और भागने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने अपने बचाव में  उसके पैर फायर किया, इससे उसके पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं उसके धक्कामुक्की करने व हमला करने से थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हो गए 

बता दें कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार शाम उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा स्वयं रतलाम पहुंचे थे घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे अंधे कत्ल की श्रेणी का गंभीर मामला बताते हुए जल्द खुलासे के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे। मंदसौर और नीमच में अपराध समीक्षा बैठकें करने के बाद एडीजीपी जोगा मंगलवार शाम रतलाम पहुंचे। यहां एसपी अमित कुमार सहित पुलिस अधिकारियों के साथ वे लक्ष्मणपुर स्थित उनके घर पहुंचे जहाँ सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या हुई थी। जोगा ने घटनास्थल पर मिले तथ्यों की बारीकी से जांच की और जांच टीमों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। 

औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत पूर्व शिक्षिका मालवा नगर मीरा कुटी के पास निवासी सरला धनेतवाल की हत्या के मामले में पुलिस की एक टीम आरोपित की तलाश में झाबुआ की ओर पहुंची है। एसपी अमित कुमार ने हत्या के खुलासे पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर मीराकुटी में सेवानिवृत शिक्षिका सरला धनेतवाल की हत्या के आरोपित का पुलिस ने मंगलवार–बुधवार रात शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। आरोपित को पकड़ने के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जो उसके पैर में लगी।

हत्या की जांच में मिले तथ्यों में आरोपित सागर मीणा निवासी नागदा उज्जैन का नाम आया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे झाबुआ के समीप पकड़ा। रतलाम लाते समय रावटी और रानीसिंह के बीच जंगल में पेशाब करने के लिए रुकने के दौरान उसने डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के घुटने पर वार कर पिस्टल छीनने और पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके बाएं पैर की टखने में लगी। शॉर्ट एनकाउंटर में थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हुए। आरोपित और थाना प्रभारी दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस दौरान एसपी अमित कुमार और अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

एसपी अमित कुमार ने मेडिकल कॉलेज में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दो दिन पहले महिला (सीनियर सीटिजन) की हत्या व लूट की वारदात हुई थी। दो दिन से टीमें मामले को सुलझाने में लगी थी। लीड मिलने पर उसके आधार पर आरोपी सागर को हिरासत में लिया गया था। उसने पुलिस हिरासत से भागने तथा टीम पर हमला करने का प्रयास किया। सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनुराग यादव को भी काफी चोट आई है।  आज इस पूरे घटनाक्रम का पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा  खुलासा किया जाएगा।



Log In Your Account