चीनी नहीं Made in India है ये LED टीवी, बिल्कुल आपके बजट में है कीमत

Posted By: Himmat Jaithwar
7/3/2020

लद्दाख में भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव की वजह से देश में चीनी सामानों के खिलाफ उठ रही आवाज लगातार मजबूत हो रही है. भारतीय कंपनियों को इसका फायदा मिल सकता है. इसी कड़ी में भारतीय टीवी ब्रांड शिंको (Shinco) ने देश का पहला सबसे सस्ता 43 इंच 4K एलईडी टीवी (LED TV) लॉन्च कर दिया है. जो किसी चाइनीज एलईडी टीवी ब्रांड्स को सीधे कड़ी टक्कर दे सकती है. घरेलू एलईडी टीवी ब्रांड Shinco ने के इस टीवी का मॉडल नाम है- Shinco S43UQLS 109cm (43) 4K UHD Smart LED TV. बेहद सस्ते बजट में इस टीवी को लेकर कंपनी को बड़ी उम्मीदें हैं.

शिंको के मुताबिक, 43 इंच 4K में देश के पहले सबसे सस्ता एलईडी टीवी की कीमत सिर्फ 20,999 रुपए है. इस कीमत पर चीनी टीवी ब्रांड को कड़ी टक्कर मिल सकती है. शिंको का कहना है कि यह स्मार्ट टीवी इस समय मार्केट में 43 इंच स्क्रीन साइज वाला सबसे सस्ता 4K एलईडी टीवी है.

यह 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट shinco.in से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे आप ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India की वेबसाइट पर भी खरीदे सकते हैं. 

लेटेस्ट Shinco S43UQLS स्मार्ट टीवी Android 9 पर बेस्ड कस्टम यूआई पर चलता है. शिंको की इस नई स्मार्ट टीवी में 43-इंच Ultra-HD (3840×2160 pixels) HDR डिस्प्ले लगा है.

इस स्मार्ट टीवी में Hotstar, Zee5, Sony Liv, और Alt Balaji, जैसे कई सारे ऐप चलते हैं. Shinco का दावा है कि Netflix, Amazon Prime Video, और YouTube भी इस स्मार्ट टीवी में रन करते हैं.   

इस स्मार्ट टीवी में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मौजूद है. टीवी में A55 Quad core processor लगा है. इसमें तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और 20 वाट स्पीकर लगे हैं. यह टीवी HDR और HDR10 फॉर्मेंट्स को सपोर्ट करता है. (फोटो - जी बिजनेस/शिंको)



Log In Your Account