मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर

Posted By: Himmat Jaithwar
7/4/2020

नई दिल्ली: 

MP Board Class 10th Result 2020 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर आया है. पिछले साल 10वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 61.32 फीसदी था, जबकि इस साल  62.84 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. 


मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स में 60.09 फीसदी लड़के हैं, जबकि 65.87 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है. इससे ये साफ है कि पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. पिछले साल 63.69 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 59.15 फीसदी था. इस साल मध्य प्रदेश 10वीं क्लास (MP Board Class 10th Result 2020) की परीक्षाओं में करीब 11.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स कुछ प्राइवेट वेबसाइट indiaresults.com और  examresults.net.से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 



Log In Your Account