डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लास्ट डेट बढ़ाई

Posted By: Himmat Jaithwar
8/21/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग की व्यवस्थाएं कमजोर साबित हुई। गुरुवार दिनांक 20 अगस्त 2020 की शाम तक 3.60 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया परंतु हेल्प सेंटर और ऑनलाइन मिलाकर 2.61 लाख स्टूडेंट्स का ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो पाया। करीब 1 लाख स्टूडेंट का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट बढ़ाई गई है।

उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम तक कुल 360152 छात्र ऑनलाइन पंजीयन करा चुके थे। इनमें से हेल्प सेंटर में 126457, ऑनलाइन 135227 समेत कुल 261684 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका था। अब इसे देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख 24 अगस्त कर दी है। पहले यह 20 अगस्त तक थी। इसके साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन भी 21 की जगह अब 27 तक करा सकते हैं।

कॉलेजों में 5 अगस्त से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से इस बार छात्रों को दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन कराना होगा, जो छात्र दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन नहीं करवा पाएंगे उनके लिए सभी सरकारी कॉलेजों में हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। हेल्प सेंटर में एक बार में अधिकतम 50 छात्र जा सकते हैं। छात्र एमपी ऑनलाइन के कियोस्क या अपने मोबाइल से ऑनलाइन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए जैसे यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहले चरण में अब 24 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सत्यापन 27 अगस्त तक करा सकते हैं।

पीजी में 38 हजार छात्र करा चुके पंजीयन

अब तक पीजी प्रथम सेमेस्टर में कुल 38106 छात्र पंजीयन करा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 12837 छात्र पंजीयन करा चुके हैं। प्रथम चरण में 28 तक पंजीयन और 29 तक दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं।



Log In Your Account