प्रधानमंत्री ने झांसी की सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की इमारत का उद्घाटन किया, छात्रों से बातचीत भी होगी

Posted By: Himmat Jaithwar
8/29/2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस की इमारतों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। मोदी यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी बात करेंगे। उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित यह यूनिवर्सिटी बुंदेलखंड के प्रमुख संस्थानों में शामिल है।

लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का पहला एकेडमिक सेशन 2014-15 में शुरू हुआ था। यहां एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करवाए जाते हैं। यूनिवर्सिटी का कामकाज अभी ग्रासलैंड एंड फॉडर रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैंपस से चल रहा है।



Log In Your Account