छत्तीसगढ़ PSC Mains एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब से आयोजित होगी परीक्षा

Posted By: Himmat Jaithwar
9/4/2020

रायपुर: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने मेंस एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में आयोग ने ऑफिसियल वेबसाइट पर आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ पीएससी की तरफ से 2019 मेंस का एग्जाम 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. ये परीक्षाएं राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. 

आयोग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक पीएससी मेंस एग्जाम हिंदी और इंग्लीश दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी. 18 अक्टूबर को पहला पेपर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा पेपर 19 अक्टूबर, तीसरा पेपर 20 अक्टूबर को और चौथा पेपर 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. 

परीक्षाएं समय पर आयोजित हो सकें, इसके लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कोरोना संकट के चलते सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाना होगा. साथ ही उन्हें सैनिटाइजेशन के नियमों का भी ध्यान देना होगा. 

आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 9वें नंबर पर, 2018 के मुकाबले 2019 में 8.3% की बढ़ोतरी

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से पीएससी 2019 मेंस की परीक्षा जून में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आयोग ने ये परीक्षा स्थगित कर दी थी. 



Log In Your Account