बदमाश मुख्तार मलिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार, तलाशी में उसके पास एक पिस्टल, दो मैगजीन और 25 कारतूस मिले

Posted By: Himmat Jaithwar
9/9/2020

फरार चल रहे कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को क्राइम ब्रांच ने एक पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वह रायसेन जिले के गौहरगंज स्थित एक ढाबे से पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच थाने में छह साल पहले दर्ज हुए धोखाधड़ी के एक मामले में उसकी तलाश थी। हनुमानगंज में अड़ीबाजी और कोहेफिजा थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों में उस पर इनाम घोषित था। एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी 54 वर्षीय मुख्तार मलिक गौहरगंज इलाके में फरारी काट रहा है। पुलिस की एक विशेष टीम को उसके जंगल पैराडाइज नामक ढाबे पर होने का पता चला। आरोपी हमेशा अपने साथ हथियार रखता है, इसलिए पुलिस टीम ने सावधानीपूर्वक इलाके की घेराबंदी की और मलिक को पकड़ लिया।

30 हजार का इनामी

हनुमानगंज थाने में अड़ीबाजी के मामले में 20 हजार व कोहेफिजा थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में 10 हजार का इनाम घोषित था। उस पर तलैया, बिलखिरिया, एमपी नगर, शाहजहांनाबाद, मिसरोद, जहांगीराबाद, हबीबगंज, हनुमानगंज, कोहेफिजा थानों में 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं।



Log In Your Account