Tata Sky Broadband यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री डाटा के साथ जल्द मिलेगा लैंडलाइन कनेक्शन

Posted By: Himmat Jaithwar
3/29/2020

नई दिल्ली। DTH और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड Tata Sky अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आई है। Tata Sky Broadband यूजर्स को जल्द अनलिमिटेड फ्री लैंडलाइन कनेक्शन ऑफर मिलने वाला है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी है। Tata Sky Broadband के होम पेज पर इस बात की जानकारी स्क्रॉलिंग प्रमोशन में मिली है। Tata Sky के अलावा Airtel Xstream और Jio Fiber यूजर्स को कनेक्शन के साथ लैंडलाइन भी ऑफर किया जा रहा है। यही नहीं पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL Bharat Fiber यूजर्स को भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ लैंडलाइन ऑफर किया जा रहा है।

Tata Sky Broadband सर्विस के माध्यम से कंपनी 2015 से ही यूजर्स को इंटरनेट सेवा मुहैया करवा रही है। Tata Sky Broadband दिल्ली-NCR, मुंबई समेत कई शहरों में उपलब्ध है। कंपनी 25Mbps, 50Mbps और 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड और फिक्स्ड डाटा प्लान्स यूजर्स को उपलब्ध करवा रही है। अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 25Mbps का प्लान 900 रुपये प्रति महीने की दर से उपलब्ध है। वहीं, 50Mbps वाला प्लान 1,000 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध है। 100Mbps वाले अनलिमिटेड प्लान के लिए यूजर्स को 1,100 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना पड़ता है।

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो कंपनी के 25Mbps वाले बेसिक प्लान के लिए 650 रुपये प्रति महीने में 60GB डाटा मिलता है। 750 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 50Mbps की स्पीड से 150GB डाटा ऑफर किया जाता है। 800 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 25Mbps की स्पीड से 400GB डाटा ऑफर किया जाता है। 900 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से 250GB डाटा ऑफर किया जाता है। 950 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में प्रति 50Mbps की स्पीड से 500GB डाटा ऑफर किया जाता है। जबकि, 1,000 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से 500GB डाटा ऑफर किया जाता है।

कंपनी इसके अलावा 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने के प्लान्स भी ऑफर कर रही है। ये प्लान्स भी अनलिमिटेड डाटा और फिक्स्ड डाटा के तहत 25Mbps, 50Mbps और 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ उपलब्ध है। Tata Sky Broadband के प्लान्स काफी हद तक Airtel Xstream और Jio Fiber के ब्रॉडबैंड प्लान्स से मिलते हैं।



Log In Your Account