सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स

Posted By: Himmat Jaithwar
10/20/2020

भोपालः भारतीय सेना (Indian Army) में जाने के लिए सैनिक स्कूलों (Sainik School Admission) में ट्रेनिंग की आवश्यकता भी होती है. जिसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency, NTA) प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. इस परीक्षा की जिम्मेदारी पहली बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई है. विद्यार्थी nta.ac.in पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी ले सकते है. 

ऑनलाइन मांगे आवेदन (Sainik school online Application)
देश के रक्षा मंत्रालय ने पहली बार इसकी जिम्मेदारी सैनिक स्कूल सोसायटी को न देते हुए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को दी है. इसके साथ ही परिक्षा एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है. कक्षा 6टी से 9वी (Class 6th to 9th Admission) में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी आज से ही आवेदन कर सकते है. 

आवेदक ( Sainik School Applicant) राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट (Sainik School Admission official website) aissee.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते है. 

प्रवेश के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि (Sainik School Admission start date) - 20 अक्तूबर, 2020
प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (Sainik School Admission start date) - 19 नवंबर, 2020
परीक्षा की तिथि (Sainik School Exam date)- 10 जनवरी, 2021

आवेदन शुल्क (Sainik School Admission Fees) - 
एससी व एसटी वर्ग के लिए (Sainik School SC/ST Exam Fees) - 400 रुपये 
अन्य सभी वर्गों के लिए (Sainik School Admission Fees) - 550 रुपये 

आयु सीमा (Sainik School Age limit) - 
कक्षा छठी (Class 6 sainik School admission Age) में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2021 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नौवीं (Class 9 sainik School admission Age) में दाखिले को उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2021 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रवेश के समय मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण जानकारी (Sainik School Important Information) - 
सैनिक स्कूल परीक्षा पेन, पेपर और OMR (ओएमआर) शीट पर आधारित होगा.
इसमें बहु विकल्पीय (Multiple choice ) प्रश्न होंगे.
सैनिक स्कूल सीबीएसई (CBSE) से संबंद्ध इंग्लिश मीडियम रेजिडेंशियल स्कूल (Sainik School English Mediun) हैं.
यहां बच्चों को सेना में करियर (Career in Indian Army) बनाने के लिए भी तैयार किया जाता है.



Log In Your Account