इंजीनियरिंग सर्विसेज फॉर्म डिटेल्स जारी, इन स्टेप्स से यहां करें अप्लाई

Posted By: Himmat Jaithwar
12/25/2020

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस (ESE) एग्जाम के लिए फॉर्म डिटेल्स जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल हैं और मेंस एग्जाम देना चाहते हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2021 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से इस भर्ती के जरिए कुल 347 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. मेंस फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से पहले पूरी डिटेल्स चेक कर लें, क्योंकि आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों को फाइनल तैनाती दी जाएगी. मेंस एग्जाम पैटर्न से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर लें.

ऐसे करें आवेदन

1- आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मेंस फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
4- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी. 



Log In Your Account