राष्ट्रीय सैन्य स्कूल भर्ती: LDC, MTS और लैब अटेंडेंट के कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और 12वीं पास करें अप्लाई

Posted By: Himmat Jaithwar
1/27/2021

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बैंगलोर ने लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk) लैब अटेंडेंट, (Lab Attendant) चपरासी, माली, चौकीदार, सफाईवाला, वाशर मैन, टेबल वेटर के रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन एप्लीकेशन मोड में कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 फरवरी 2021 तय की गई है.

रिक्त पदों की संख्या – 16 पद 

एलडीसी के-  03 पद
लैब अटेंडेंट-  1 पद
एमटीएस चपरासी-  02 पद
एमटीएस माली- 01 पोस्ट
एमटीएस चौकीदार-  03 पद
एमटीएस सफाईवाला-  04 पद
वाशरमैन -1 पद
टेबल वेटर-  पद

महत्वपूर्ण तारीखें
फार्म भरने की आखरी तारीख - 24 फरवरी 2021 
लिखित परीक्षा की संभावित तारीख - 21 मार्च 2021

शैक्षणिक योग्यता
एलडीसी - उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.  35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड़ से कंम्प्यूटर पर टाइपिंग आती हो. लैब अटेंडेंट, एमटीएस चपरासी, माली, चौकीदार, सफाईवाला, वाशरमैन के पद के लिए.
टेबल वेटर - इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरुरी है.

आयु सीमा निर्धारित
लैब अटेंडेंट - इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए. जिनमें एलडीसी, एमटीएस चपरासी, माली, चौकीदार, सफाईवाला, वाशरमैन के पद शामिल है.
टेबल वेटर - इस पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सैलरी -
एलडीसी के पद पर - 19000 से 63,200 रुपये
लैब अटेंडेंट- 18000 से 56,900 रुपये
MTS चपरासी- 18000 से 56,900 रुपये
MTS माली-  18000 से  56,900 रुपये
MTS चौकीदार - 18000 से  56,900 रुपये
MTS सफाईवाला - 18000 से  56,900 रुपये
वाशरमैन - 18000 से  56,900 रुपये
टेबल वेटर- 18000 से 56,900 रुपये

कैसे करें आवेदन

निम्न पदों पर अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन को पढ़ लें. उसके बाद तय किए हुए फॉर्मेट पर अपने आवेदन भर कर स्पीड पोस्ट से या रजिस्टर्ड डाक से निम्नलिखित पते पर भेजे दें. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2021 तय की गई है. पता - राष्ट्रीय सैन्य स्कूल बेंगलुरु, कर्नाटक -560025 के पते पर भेज सकते है.



Log In Your Account