सेना भर्ती रैली 2021 : 5 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई @joinindianarmy.nic.in

Posted By: Himmat Jaithwar
2/19/2021

नई दिल्ली. भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि 5 मार्च मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, अगर मालवा, अलीराजपुर, बरवानी, बुरहानपुर, खांडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर रैली के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है. इसलिए युवाओं को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें.

इंडियन आर्मी की तरफ से इस भर्ती के जरिए सिपाही जीडी, सिपाही जीडी (एसटी उम्मीदवार), सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही टेक्निकल व सिपाही एविएशन/एम्युनिशन एग्जामिनर, सिपाही ट्रेड्समैन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यह रैली देवास (मध्य प्रदेश) के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 20 मार्च से 30 मार्च 2021 के बीच आयोजित होगी. 

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फीस भरें और सबमिट करें.
5- भरे हुए फॉर्म की एक प्रिंट डाउनलोड अपने पास रख लें. 



Log In Your Account