6 महानगरपालिका की 576 सीटों में से 141 पर भाजपा, 40 पर कांग्रेस, 16 पर AAP और अहमदाबाद की 4 सीटों पर ओवैसी की पार्टी आगे

Posted By: Himmat Jaithwar
2/23/2021

गुजरात में 6 महानगरपालिका की 576 सीटों की गिनती शुरू हो गई है। राजकोट में भाजपा को पहली जीत मिल गई है और 141 सीटों पर आगे है। दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, आप 16 तो ओवैसी की पार्टी अहमदाबाद की 4 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें, अहमदाबाद समेत 6 महानगरपालिका की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे।

भाजपा और कांग्रेस के अलावा मैदान में इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) भी मैदान में हैं।

इन महानगरों में हुए थे चुनाव
गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी। काउंटिंग में कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है। रोचक बात यह भी है कि अहमदाबाद की नारायणपुरा सीट पर महिला उम्मीदवार बिंद्रा सूरती के सामने कोई उम्मीदवार न होने की वजह से भाजपा यह सीट चुनाव पूरे होने से पहले ही जीत चुकी है। उधर, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी पहली बार अहमदाबाद के छह वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं।

महानगर सीटें भाजपा कांग्रेस अन्य
अहमदाबाद 192 58 10 4
सूरत 120 16 5 8
वडोदरा 76 11 6 0
राजकोट 72 16 2 0
जामनगर 64 11 6 4
भावनगर 52 18 6 0



Log In Your Account