अब 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी हुईं कोविड पॉजिटिव, खुद को घर पर किया क्वारैंटाइन

Posted By: Himmat Jaithwar
4/7/2021

बॉलीवुड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। निकिता के अलावा दिल्ली में रहने वाली उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। वे अपनी बेटी निकिता की फिल्म 'द बिग बुल' की स्क्रीनिंग के लिए मुंबई आने वाली थीं, लेकिन अब नहीं आ पाएंगी। 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। यह फिल्म 8 अप्रेल को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

निकिता मुंबई में 'रॉकेट गैंग' की शूटिंग के दौरान हुईं संक्रमित
निकिता मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट गैंग' की शूटिंग के दौरान संक्रमित हुई हैं। बॉस्को मार्टिस के निर्देशन में बन रही इस डांस बेस्ड फिल्म में आदित्य सील भी लीड रोल में हैं। निकिता ने कहा, "यह सब बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है। लेकिन एक्टिंग आपको धैर्य रखना सिखाता है। हम 2019 से फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें महामारी के कारण कई बार शेड्यूल को रोकना पड़ा। हमने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग फिर से शुरू की, लेकिन बॉस्को कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद आदित्य संक्रमित हुए और अब मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है और मुझे 10 दिनों के बाद दोबारा टेस्ट कराने के लिए कहा गया है।"

कुछ सीन्स की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखना मुश्किल
निकिता ने आगे कहा, "कुछ सीन्स की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखना मुश्किल होता है। एक्टर्स शूटिंग के दौरान मास्क भी नहीं पहन सकते हैं। हमारी सेफ्टी क्रू-मेंमबर्स के कंधों पर टिकी हुई है। सैनिटाइजर, मास्क और टेंपरेचर चेक जैसी सभी सावधानियों के बाद भी लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। हम शूट को दूसरे शहर में शिफ्ट नहीं कर सकते, क्योंकि हमारा सेट मीरा रोड पर बनाया गया है। वहीं फिल्म के तीसरे शेड्यूल के लिए वेन्यू चेंज करना असंभव है।"

मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा
निकिता दत्ता ने कहा, "मेरी मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा। मैं जल्द ही उनसे मिलने के लिए दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैं ऐसा नहीं कर सकी। उम्मीद है कि सभी लोगों को वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।" बता दें कि, निकिता ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' में जिया शर्मा का किरदार निभाया था।

ये सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में
निकिता दत्ता से पहले बीते कुछ दिनों में कटरीना कैफ, सीमा पहवा, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, गोविंदा, एजाज खान, बप्पी लहरी, फातिमा सना शेख, अभिजीत सावंत, आमिर खान, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, परेश रावल, रणबीर कपूर, आदित्य नारायण, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, संजय लीला भंसाली समेत कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रणबीर, मिलिंद और कार्तिक समेत इनमें से कई सेलेब्स अब रिकवर भी कर चुके हैं।



Log In Your Account