काश्यप स्वीटनर्स लिमिटेड बदनावर ने आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की और कदम बढ़ाकर दिया 17 लाख का स्वनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट

Posted By: Himmat Jaithwar
5/23/2021

रतलाम| काश्यप स्वीटनर्स लिमिटेड बदनावर ने अपने संस्थापक, प्राण वायु अभियान के प्रणेता एवं रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप के निर्देश पर आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की और कदम बढ़ाकर रोगी कल्याण समिति बदनावर को लगभग 17 लाख की लागत से  स्वनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट भेंट किया । यह प्लांट बदनावर विधायक एव प्रदेश के उद्योग एव नीति निवेश मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव की उपस्थिति में भेंट किया गया|
श्री दत्तीगाव ने आरम्भ में काश्यप स्वीटनर्स के कार्यकारी निदेशक श्री राजीव गोरवाड़ा से ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी ली| उन्होंने रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप और पूरे काश्यप परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बहुत ही अल्प समय मे  काश्यप स्वीटनर्स लिमिटेड द्वारा ऑक्सीजन प्लांट बनाना और उसका सुचारू तथा निर्बाध संचालन बदनावर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री सिद्धार्थ काश्यप एवं श्रवण काश्यप ने मंत्री श्री दत्तीगाव को बदनावर के विकास और हित के सतत प्रयासों और काश्यप स्वीटनर्स के जनहितेषी कार्यों में निरंतर सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

कार्यकारी निदेशक श्री गोरवाड़ा ने बताया कि इससे पूर्व संस्थान द्वारा रोगी कल्याण समिति बदनावर को सिटीस्कैन मशीन हेतु 11 लाख और 10 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर ( कुल 21 लाख की सहायता निधि ) भी भेंट किए गए है ।
श्री गोरवाड़ा ने बताया कि  ऑक्सीजन प्लांट का श्रेय काश्यप स्वीटनर्स के अनुभवी इंजीनियर सतीश नारले एवं उनकी टीम  को जाता है ,जिन्होंने 8 से 10 दिनों में रात दिन मेहनत कर सीमित संसाधनों में  इसे शीघ्र तैयार किया । काश्यप स्वीटनर्स की टीम द्वारा निर्मित यह  प्लांट 94 प्रतिशत प्यूरिटी के साथ 9 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा (150 लीटर प्रति मिनट) ऑक्सीजन देने में सक्षम है । इससे 20  बेड पर ऑक्सिजन की आपूर्ति की जा सकेगी ।

श्री गोरवाड़ा ने कोविड जैसी परिस्थियों में भी जनसरोकारों में लगे बदनावर एसडीएम श्री वीरेंद्र कटारे एव समस्त प्रशानिक, मेडिकल स्टाफ,एव सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि काश्यप स्वीटनर्स भविष्य में भी हमेशा बदनावर के साथ खड़ा रहेगा । इस मौके  भाजपा जिला महामंत्री श्री मनोज सोमानी एव रोगी कल्याण समिति की पूरी टीम भी उपस्थित थी| उन्होंने काश्यप स्वीटनर्स के इस अतुलनीय सहयोग की ह्रदय से प्रशंसा भी की । श्री सोमानी ने कहा कि जब भी बदनावर में कभी भी कोई आवश्कता होती है,तो काश्यप स्वीटनर्स हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है। कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजर श्री विपिन जैन एव उप प्रबंधक श्री सुरेश ठाकुर भी उपस्थित रहे ।



Log In Your Account