लॉकडाउन बढ़ते ही दाल बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

ग्वालियर। 21 दिन से देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते मंगलवार को लोगों को उम्मीद थी कि अब लॉकडाउन में राहत मिलेगी, लेकिन मंगलवार सुबह दस बजे जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन की समयावधि 19 दिन के लिए बढ़ाने की घोषणा की, उसी समय जो लोग मात्र दस किलो आटा लेने गए थे, उन्होंने अपनी मांग बढ़ा दी। अचानक लोगों की मांग बढऩे से व्यापारी भी परेशान हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर स्थिति को संभाला।

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था। लॉकडाउन घोषित होने के बाद समय-समय पर जरूरी वस्तुओं के विक्रय की पुलिस और प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी। साथ ही किराना सहित अन्य जरूरी सामान की ऑनलाइन डिलेवरी स्टार्ट कराई गई थी। दो दिन पहले पुलिस ने किराना व सब्जी की थोक व्यवस्था की थी। वहीं मंगलवार को घोषित लॉकडाउन के खत्म होने के कारण लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। 

वहीं प्रशासन द्वारा मंगलवार को दाल बाजार में खेरीज सप्लाई के निर्देश दिए थे। इस सुबह से ही लोग सामान लेने के लिए दाल बाजार सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे और अपने ऑर्डर नोट कराए। लेकिन दस बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते लॉकडाउन को खत्म करने के स्थान पर 19 दिन के लिए बढ़ा दिया। इसका पता चलते ही जो लोग दस किलो आटा लेने आए थे, उन्होंने अपनी मांग बढ़ा दी। अचानक बढ़ी हुई मांग को देखते हुए व्यापारी परेशान हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर रवाना किया।

सुबह से ही पुलिस थी अलर्ट

मंगलवार की सुबह से ही पुलिस दाल बाजार में आने वाली भीड़ के लिए अलर्ट थी और सुबह से सामान लेने के लिए पहुंचे लोगों को समझाइश दी कि समय-समय पर प्रशासन ढील देगा और वे अपना सामान बाद में खरीद सकते हैं। साथ ही बताया कि जरूरत का सामान नगर निगम तथा सर्व ग्वालियर एप व अन्य माध्यम से उनके घर आर्डर पर भेजा जा रहा है।



Log In Your Account