सहकारी समितियां किसानों से कर्जवसूली कर रहीं हैं, रोकिए शिवराज

Posted By: Himmat Jaithwar
4/25/2020

प्रिय शिवराज सिंह चौहान, माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश। मेरे ध्यान में यह बात लाई गई है कि वर्तमान में समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों पर जो गेहूं की खरीदी की जा रही है उसमें सहकारी समितियों के द्वारा ऋण राशि की वसूली भी की जा रही है।

आप विदित है कि अत्यंत विलम्ब के पश्चात तो यह ख़रीदी प्रारम्भ हो पाई और अभी प्रतिदिन कुछ किसान भाइयों से ही ख़रीद हो रही है। अपनी फसल बेचने के लिए अनेक किसान भाइयों को अभी और इंतज़ार भी करना है। और जब कुछ राशि मिलने की स्थिति बन रही है तब यह समिति स्तर पर कटौती की जा रही है। सरकार की इस कार्यवाही से किसानो में रोष व्याप्त है।

आज की कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों में किसान भाइयों को सहयोग एवं राहत की आवश्यकता है। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया तत्काल इस विषय पर ध्यान देकर किसानों की ऋण की राशि की वसूली को न किया जाने के सम्बंध में निर्णय लेने का कष्ट करें।
आपका (कमल नाथ)



Log In Your Account