लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही भोपाल आ धमकीं रामबाई, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलीं

Posted By: Himmat Jaithwar
4/30/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बदल गई लेकिन विधायक रामबाई की मंत्री पद के लिए दौड़ खत्म नहीं हुई है। 3 मई लॉक डाउन की लास्ट डेट से पहले ही दमोह जिले की पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई भोपाल आ पहुंची। उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से उनके घर पर जाकर बात की। इससे पहले एक बयान में विधायक श्रीमती रामबाई कह चुकी है कि नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें मंत्री बनाने का वादा किया था।

नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद रामबाई का बयान

रामबाई ने कहा कि भाजपा की जो नीति है, उसके अनुसार उन्हें जो सही लगेगा वो करेंगे। मुझे अपने क्षेत्र का विकास करना है, क्षेत्र की जनता का विकास महत्वपूर्ण है। पहली प्राथमिकता यही है। आगे भाजपा की सोच है, उन्हें क्या करना है, क्या नहीं। उसमें हम कुछ नहीं बोल सकते हैं। जहां तक मंत्रीजी से मिलने की बात है तो हमारे क्षेत्र के मजदूर बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं, उन्हें बुलाने के लिए मिले हैं। 

बीएसपी ने कांग्रेस को समर्थन दिया है

रामबाई ने पथरिया से बसपा विधायक चुनी गई थीं। दिसंबर 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के गठन के समय बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बिना शर्त समर्थन दिया था। समर्थन वापसी की घोषणा अब तक नहीं की गई है हां इतना जरूर है कि पार्टी विरोधी बयान देने के कारण पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई को निष्कासित कर दिया गया था।



Log In Your Account