इंदौर। इंदौर सहित देश भर में एक बार फिर से एनआईए और एटीएस ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित करीब 7 शहरों में एनआइए द्वारा कार्रवाई की है। शहर में रात तीन बजे से यह कार्रवाई जारी है। एटीएस ने इंदौर पीएफआई से जुड़े चार सदस्यों को पकड़ा। इन चारों से पूछताछ जारी है। इनमें छिपा बाखल निवासी मोहम्मद युसूफ और तौसिफ अहमद को, चंदन नगर निवासी अब्दुल सईद टेलर और जूनी इंदौर निवासी जहीर वसीम शामिल हैं।
इनमें से मोहम्मद यूसुफ पीएफआई का सचिव है, जबकि सईद टेलर जिला कमेटी का सदस्य है। सईद टेलर को छत्रीपुरा थाना में कागदीपुरा में मस्जिद के सामने से स्थित मकान से ले गए। सईद टेलर पीएफआई पदाधिकारी है।
इनके अलावा एटीएस ने एसडीपीआई के नेता अब्दुल रऊफ बेलीम को एटीएस की रेड में भोपाल से गिरफ्तार किया। माणिकबाग पर रहने वाला रऊफ पिछले काफी समय से जिलाबदर था और इस समय भोपाल में रह रहा था।
यह इंदौर सहित प्रदेश भर में दूसरी बार एनआइए और एटीएस ने इस तरह की कार्रवाई की है। अभी कुछ दिनों पहले ही देश भर में पीएफआइ के ठिकानों पर छापा मारा गया था और देश भर में टेरर फंडिंग के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। माना जा रहा है कि पिछली छापामार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर ही मप्र एटीएस ने मंगलवार की कार्रवाई की।
सईद टेलर के भाई अब्दुल मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सईद को पुलिस द्वारा लेकर जाने की जानकारी सुबह भतीजे ने दी। भतीजे आदिल ने बताया कि देर रात पुलिस के कुछ अधिकारी आए थे। दरवाजे पर जोर से मारते हुए सईद के बारे में पूछताछ की। बाद में सईद को पकड़कर ले गए