उज्जैन में मंत्रिमंडल की बैठक, अध्यक्षता कर रहे बाबा महाकाल, गृहमंत्री ने कहा हम सब महाकाल के अधीन

Posted By: Himmat Jaithwar
9/27/2022

उज्जैन। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक उज्जैन में शुरू हो गई है, इसकी अध्यक्षता बाबा महाकाल कर रहे हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम सभी महाकाल के अधीन हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और महाकाल प्रांगण के लोकार्पण की तैयारियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों से चर्चा करेंगे। बैठक में महाकाल प्रांगण में नवविकसित क्षेत्र का नाम "शिव सृष्टि' रखने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। 11 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ये बैठक अहम मानी जा रही है।मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पहली बार उज्जैन में होने जा रही है। पहले यह बैठक भोपाल में होना तय थी मगर इसी दिन मुख्यमंत्री के देवास दौरे को देखते हुए बैठक पड़ोसी शहर उज्जैन में करने का निर्णय लिया गया। इसकी व्यापक तैयारीं सोमवार को शुरू हो गई। बैठक में सभी मंत्री उपस्थित होंगे, जो किन्हीं कारणों से नहीं आ पाएंगे वे वर्चुअल रूप से बैठक से जुड़ेंगे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्रिगण महाकाल प्रांगण में हुए 316 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।
सफाई व्यवस्था पर जोर

बैठक के मद्देनजर कलेक्टोरेट के आसपास सोमवार को सड़कों को दुरुस्त किया गया और बेहतर साफ- सफाई कराई गई। प्रधानमंत्री जिस मार्ग से शहर में आवाजाही करेंगे, उस पर डामर की नई परत चढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया गया। महाकाल प्रांगण में हुए नव विकसित कार्य की साफ-सफाई और पौधारोपण के कार्य में भी तेजी लाई गई है।



Log In Your Account