दमोह में हत्या के आरोपित द्वारा 10 एकड़ वनभूमि पर किए गए अतिक्रमण पर चलाया गया बुलडोजर

Posted By: Himmat Jaithwar
10/15/2022

दमोह। मडियादो थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव में हुई हत्या के बाद पुलिस द्वारा दो संदेही रूपा वंजारा और भूरा बंजारा को पकड़ लिया गया था और पूछताछ की गई थी। आरोपितों को पकड़ने के 24 घंटे बाद ही एक संदेही का अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर उस पर बुलडोजर चलाया गया।

जानकारी के अनुसार भूरा बंजारा द्वारा लखनपुरा में ही वन विभाग के पीएफ 364 रमना बीट में 10 एकड़ वनभूमि को अतिक्रमित कर लिया गया था तथा चारों ओर से पत्थर की खखरी उठा ली गई थी। मौके पर पहुंचे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह, एएसआई विनोद करोलिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दीपेंद्र सहित वन परिक्षेत्र हटा से सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जेपी दुबे, बीटगार्ड यशवंत पांडेय, अरमान, हरीश, सहित अन्य वनकर्मियो ने बुलडोजर से खखरी तुड़वाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा अन्य अतिक्रमण को भी पुलिस व वन विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के अवैध अतिक्रमण के चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

यह है मामला-

मडियादो थाना क्षेत्र के लखनपुरा निवासी प्रभु राजपाली पिता सूरज राजपाली की गुरुवार रात पत्थर पटककर हत्या कर दी गई थी, जिसका शव ग्रामीणों को शुकवार सुबह गांव के पास सिद्ध स्थल पर मिला था। पुलिस द्वारा इस मामले में दो संदेहियों को पकड़ा गया था, जिनसे पूछताछ की गई थी।



Log In Your Account