कांग्रेस के 2 और विधायकों ने दिया इस्तीफा, राज्यसभा की चौथी सीट के लिए मुकाबला रोचक

Posted By: Himmat Jaithwar
6/4/2020

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि 19 जून को 24 राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान होना है और उसमें गुजरात की चार राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव होना है। दो विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का चौथी सीट जीतने अब मुश्किल हो गया है। 

AICC गुजरात के प्रभारी राजीव सातव ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना महामारी में जनता की जान बचाने के बजाय नरेंद्र मोदी और विजय रुपाणी जनता के टैक्स के पैसे से पगार लेकर सालों से बैठे IAS द्वारा कांग्रेस के विधायकों की खरीदी और ब्लैकमेलिंग शुरू की है। वेंटिलेटर लाने के लिए पैसे नही है लेकिन विधायकों को खरीदने के पैसे है। 

इससे पहले कांग्रेस को मार्च में तब झटका लगा था जब उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया था, जिससे उसकी संख्या 68 रह गई थी। ताजा घटनाक्रम ने कांग्रेस के दो और विधायकों के पार्टी छोड़ने से उसकी चार में से दो राज्यसभा सीटें जीतने की अपनी योजना अधूरी रह सकती है। 

बीजेपी के सदन में 103 सदस्य हैं और वह दो सीटें जीतने की स्थिति में है। कांग्रेस के मार्च में पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद से 68 विधायक रह गए थे। ताजा घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के लिए दूसरी सीट जीतने में मुश्किल होगी। भाजपा ने एक तीसरे उम्मीदवार के तौर पर एक पूर्व कांग्रेस नेता नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है।

इससे पहले कांग्रेस को मध्य प्रदेश में झटका लगा था। जब पार्टी कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए थे। सिंधिया ने 13 मार्च को राज्य सभा चुनाव के लिए पर्चा भरा था। कांग्रेस ने प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पुन: उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है।

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 19 जून को 24 राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें से 18 सीटें वे हैं, जहां कोरोना वायरस की वजह से मतदान स्‍थगित कर दिया गया था। इनके अलावा तीन राज्‍यों की छह और सीटें शामिल हैं। 18 सीटों में से 4 आंध्र प्रदेश और गुजरात से, दो झारखंड से, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान से और एक-एक मणिपुर और मेघालय से हैं. मतों की गिनती 19 जून की शाम को होगी।

निर्वाचन आयोग छह अतिरिक्त सीटों के लिए भी चुनाव कराएगा, जिसके सदस्य या तो जून में सेवानिवृत्त हो रहे हैं या जुलाई में. परिणामों की घोषणा उसी दिन की जाएगी। अतिरिक्त छह सीटों में चार कर्नाटक से और एक-एक सीट अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम से है। अरुणाचल सीट का सदस्य 23 जून को सेवानिवृत्त होगा, जबकि कर्नाटक की चार सीटों के सदस्य 25 जून को सेवानिवृत्त होंगे। कर्नाटक से सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों में राजीव गौड़ा और बी.के. हरिप्रसाद प्रमुख नाम हैं. मिजोरम की सीट का सदस्य 18 जुलाई को सेवानिवृत्त होगा।



Log In Your Account