ज्योतिरादित्य ने ट्वीट कर किया खंडन- दुखद है, सच से ज्यादा तेजी से झूठ फैलता है

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2020

भोपाल. भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल के बायो (प्रोफाइल फोटो व जानकारी) को लेकर शनिवार को साेशल मीडिया में बहस चलती रही। आराेप लगा कि सिंधिया ने बायो से भाजपा का नाम हटा दिया है।

मामला बढ़ा तो दोपहर बाद सिंधिया ने ट्वीट किया कि दुखद है- सच से ज्यादा तेजी से झूठ फैलता है। करीबी पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने  प्रोफाइल का फोटो बदला था। भाजपा कभी नहीं लिखा। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सवाल किया कि जब सिंधिया भाजपा में शामिल हो चुके हैं तो ट्विटर प्रोफाइल में भाजपा नेता क्यों नहीं लिखा? प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब सिंधिया भाजपा में गए हैं, तो ट्विटर अकाउंट में लिखने में शर्मा क्यों रहे हैं।



Log In Your Account