चीन सीमा विवाद पर दिग्विजय सिंह ने की संसद सत्र बुलाने की मांग

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2020

लद्दाख सरहद पर चीन से विवाद जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद सत्र बुलाकर भारतीय सीमा में चीनी सेना के घुसपैठ पर चर्चा कराने की मांग की है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा का मसला शायरना अंदाज में उठाया था.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सीमा में चीनी सेना के घुसपैठ के मसले पर संसद सत्र बुलाई जानी चाहिए और इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तथ्य की पुष्टि की है. हमें पता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, पंडित नेहरू नहीं हैं, लेकिन यह मामला काफी महत्वपूर्ण है और इसकी चर्चा संसद में होनी चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के अमेरिका और इजरायल के बाद भारत के सबसे सुरक्षित सीमा होने का दम भरने पर शायराना अंदाज में तंज किया था. राहुल ने अपनी ट्विटर हैडल में लिखा- सब को मालूम है 'सीमा' की हक़ीक़त लेकिन, दिल के खुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख्याल अच्छा है.

राहुल के शेर से छिड़ा सियासी मुशायरा, अब कांग्रेस ने राजनाथ पर किया शायराना तंज

राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा- मिर्जा गालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है- ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.

बहरहाल सियासी मुशायरे के बीच भारत-चीन सीमा पर तनाव जारी है, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर चल रहा है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर साफ किया है कि बातचीत से विवाद का हल निकलेगा.



Log In Your Account