प्रचार तो मोदी और शिवराज का ही होगा, सिंधिया स्टार रहेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर आ रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान तैयार हो चुका है। बीजेपी ने अपने कैंपेन में 2-2 का फार्मूला यूज़ किया है। यानी 2 साल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के और 2 महीने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के। ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर चुनाव अभियान के दौरान मंच पर मौजूद सबसे लोकप्रिय चेहरा होंगे।

नागपुर से आई प्रचार सामग्री में मोदी और शिवराज

मोदी सरकार 2 के एक साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रचार सामग्री बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंच चुकी है। जो पर्चे आम जनता के बीच बांटे जाने हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर भी छापी गई है। इन पर्चो में मोदी सरकार के एक साल के दौरान लिए गए फैसलों की पूरी जानकारी दी गयी है। साथ ही साथ कोरोना आपदा के दौरान किस तरह के प्रयास मोदी सरकार ने किए उनके बारे में भी बताया गया है। अब यह पर्चे बीजेपी कार्यकर्ता घर घर जाकर बांटेंगे। 

बीजेपी की तरफ से थ्री लेयर इलेक्शन कैंपेन होगा 

बीजेपी की तरफ से थ्री लेयर इलेक्शन कैंपेन की तैयारी की गई है। सबसे जमीनी स्तर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता काम करेंगे। मैन टू मैन कम्युनिकेशन करेंगे। यह भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी का संगठन अपने स्तर पर प्रचार अभियान चलाएगा। तीसरे नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित विधानसभा सीटों पर प्रभाव रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का चुनाव अभियान होगा। रैली और सभाओं में प्रभावशाली नेता का चेहरा मोदी और शिवराज के बाद प्रमुखता से दिखाया जाएगा।



Log In Your Account