ऑल पार्टी मीटिंग से पहले बोले- सरकार गहरी नींद में थी, हमारे जवानों ने इसकी कीमत चुकाई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/19/2020

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत-चीन झड़प के मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन सरकार पर निशाना साधा है। चीन के मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग से पहले राहुल ने 3 बातें कहीं... 
1. गलवान में चीन का हमला सोची-समझी साजिश थी।
2. सरकार गहरी नींद में थी, उसने समस्या को नहीं समझा।
3. शहीद हुए जवानों ने इसकी कीमत चुकाई।

राहुल ने गुरुवार को भी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हमारे जवान बिना हथियारों के शहीद होने के लिए क्यों भेज दिए गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

राहुल ने दो दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीधे सवाल किए थे। रक्षा मंत्री ने कहा था कि गलवान वैली में हमारे सैनिकों के शहीद होने से दुखी हैं। राहुल ने उनसे पूछा कि आप चीन का नाम क्यों नहीं ले रहे। भारतीय सेना को बेइज्जत क्यों कर रहे हैं?

प्रधानमंत्री ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है
लद्दाख की गलवान वैली में सोमवार को चीन के सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 सैनिक मारे जाने की खबर है, हालांकि उसने यह कबूल नहीं किया है। चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है।



Log In Your Account