रतलाम पूर्व ग्रहमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी ।
रतलाम। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर रजिस्टर्ड व्हाट्सएप नंबर पर शाम 5:29 बजे प्राप्त हुई।
धमकी देने वाले ने संदेश में लिखा कि यदि कोठारी घर से बाहर निकले तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिम्मत कोठारी के बेटे ने तुरंत मानकचौक थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई।
गौरतलब है कि वर्ष 2009-10 में रतलाम मे भी हिम्मत कोठारी को विदेश से धमकी मिली थी।
अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी भेजने वाले की पहचान और मंशा का पता लगाया जा रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हिम्मत कोठारी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है।