राजा रघुवंशी हत्याकांड का रतलाम कनेक्शन, शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस की एसआईटी टीम आरोपी शिलांग जेम्स को लेकर जांच के लिए सुसराल रतलाम लेकर पहुंची, सोनम का बैग ठिकाने लगाने, आभूषण बेचने की मिली थी टिप

Posted By: Rafik Khan
6/29/2025


रतलाम, इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब रतलाम भी चर्चा में है। राजा रघुवंशी हत्याकांड का कनेक्शन रतलाम से जुड़ चुका है। इस मामले को लेकर शिलांग पुलिस और इंदौर SIT की संयुक्त टीम शनिवार को मुख्य आरोपी सिलोम जेम्स और दो युवतियों को लेकर रतलाम पहुंची थी। टीम रतलाम रतलाम पहुंचकर पहले आईए थाना पहुंची फिर आईए पुलिस के साथ टीम ने शहर की मांगलमूर्ति कॉलोनी स्थित मनोज गुप्ता के निवास पर दबिश दी और गहन तलाशी की।


जांच के लिए शीलोम जेम्स के ससुराल पहुंची पुलिस


मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को टिप मिली थी कि मुख्य आरोपी शीलोम जेम्स ने हत्याकांड के बाद साजिश के तहत रतलाम में कुछ आभूषण बेचे थे। इसी टिप के आधार पर रतलाम में जांच की जा रही है। एसआईटी टीम हत्याकांड से जुड़े गहनों और अन्य सबूतों की तलाश में जुटी हुई है।


तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने शीलोम जेम्स की पत्नी के रतलाम स्थित मायके यानी उसके ससुराल में भी जांच की। आईए थाना पुलिस भी पूरी कार्रवाई में शिलांग और इंदौर पुलिस की टीम की मदद में साथ थी। फिलहाल इस जांच से जुड़ी  जानकारी का इंतजार है। उम्मीद है कि रतलाम में जांच से राजा रघुवंशी हत्याकांड में ओर भी अहम खुलासे हो सकेंगे।


सिलोम पर सोनम का बैग छिपाने का आरोप

दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स पर सोनम का बैग छिपाने और उसे ठिकाने लगाने का आरोप है। सोनम ने यह बैग इंदौर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपाया था जहां सोनम राजा की हत्या कर चोरी चुपके इंदौर पहुंची थी और रह रही थी। जानकारी के अनुसार, शीलोम जेम्स ने इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक बिल्डिंग किराए पर ली थी, जहां सोनम रुकी थी और उसने घटना के बाद अपने साथ लाए गए आभूषण और अन्य सामान वहीं रखा था। पुलिस ने इस बिलडिंग के सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को भी गिरफ्तार किया है।



Log In Your Account