रतलाम के राजेंद्र नगर में पुराने विवाद की रंजिश में हुई हत्या

Posted By: Rafik Khan
6/30/2025



रतलाम तेज़ इंडिया टीवी, शहर के हाट की चौकी के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रविवार की दोपहर चाकूबाजी की घटना हुई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान करीब 11 बजे अमजद की मृत्य हो गई।

दरअसल कुछ दिनों पहले राजेंद्र नगर में घायल अमजद शेख का आपसी झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े की रंजिश को लेकर आज रविवार को दोपहर आरोपी राजा घोसी और उसके कुछ साथियों ने अमजद पर जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया। हमले में अमजद गंभीर रूप से घायल हो गया था। हाट की चौकी पुलिस घायल अमजद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन भी पहुंचे। प्राथमिक इलाज कर घायल अमजद को मेडिकल कॉलेज भी रेफर गया था। खून ज्यादा बह जाने से यहां इलाज के दौरान अमजद की करीब 11:00 बजे के आसपास मृत्यु हो गई। सोमवार की सुबह अमजद के शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।

वहीं हाट की चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी टीम ने हमले के मुख्य आरोपी राजा घोसी और उसके अन्य साथी को घटना के तुरंत बाद ही राउंड अप कर लिया था। मामले में पुलिस आरोपीयो से लगातार पूछताछ कर रही है और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाकर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बता दें कि इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही पूरे क्षेत्र में ऐतिहातन पुलिस ने बल भी तैनात कर दिया गया है। जल्द ही अन्य ओर आरोपि की गिरफ्तारी हो सकती है।



Log In Your Account