दावेदारों का शक्ति-प्रदर्शन देख भनोत बोले-मैं टिकट बांटने के लिए नहीं, बैठक लेने आया हूं

Posted By: Himmat Jaithwar
6/21/2020

भोपाल. भाजपा के 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हैं, लेकिन कांग्रेस में नाम तय न होने से शनिवार को अजब सी स्थिति बनी रही। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बंद कमरा बैठकों के जरिए प्रत्याशियों के नाम को लेकर रायशुमारी का क्रम जारी रहा।

वहीं, ग्वालियर में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन देख पूर्व मंत्री तरुण भनोत को कहना पड़ा कि मैं संगठन की बैठक लेने आया हूं, टिकट किसे मिलेगा, यह प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे सर्वे से तय होगा। तब जाकर हल्ला शांत हुआ। दरअसल, कांग्रेस ने ग्वालियर विधानसभा क्रमांक-15 के लिए भनोत को कोऑर्डिनेटर बनाया है। वे शनिवार को ग्वालियर पहुंचे तो टिकट पाने की दौड़ में शामिल प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील शर्मा और जिला महामंत्री वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हल्ला ज्यादा होता देख भनोत को मोर्चा संभालते हुए कहना पड़ा कि मैं यहां टिकट वितरण करने नहीं आया हूं, संगठनात्मक बैठक लेने आया हूं जिससेे ग्वालियर सीट के होने वाले उपचुनाव में पार्टी जीत दर्ज कर सकें। प्रत्याशी कौन होगा, किसे टिकट मिलेगा, यह पार्टी शीर्ष स्तर पर तय होगा। कांग्रेस ने 24 विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव के लिए अलग-अलग कोऑर्डिनेटर तय किए हैं। इसी क्रम में बैठकों का दौर जारी है।



Log In Your Account