कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी बीजेपी को घेरने की रणनीति

Posted By: Himmat Jaithwar
7/20/2020

राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई, बैठक में कांग्रेस के 65 विधायक शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने विधायकों से उपचुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की साथ ही उपचुनाव के लिए संभावित प्रत्याशिय़ों के नामों पर चर्चा की गई है।


पूर्व सीएम ने सभी विधायकों से सरकार के खिलाफ एकजुटता से एक्शन लेने को कहा वहीं बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि बैठक में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का फैसला हुआ है।


वहीं कांग्रेस विधायक संजय यादव ने बीजेपी पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है, संजय यादव ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि विधायकों के नहीं मानने पर मुकदमे तक दर्ज करवाए जा रहे हैं।इसके साथ ही बैठक में विधायकों की संख्या पर कहा कि जिनसे चर्चा  करनी थी वो ही विधायक बैठक में पहुंचे हैं।


कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ ने पिछले छह दिनों में दो विधायकों सुमित्रा देवी कास्डेकर और प्रद्युम्न सिंह लोधी के विधानसभा की सदस्यता एवं पार्टी से इस्तीफे देने के बाद भाजपा में शामिल होने को लेकर इस बैठक में चर्चा की. यह बैठक ऐसे समय हुई है जब राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कुछ और विधायक पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं.


 इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने का फैसला किया है. इसके अलावा, यह भी निर्णय लिया गया है कि उन भाजपा नेताओं को बेनकाब किया जाए जो विधायकों को कांग्रेस छोड़ने के लिए लुभा रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने कहा, ‘‘हम 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे. हमारी पार्टी इस उपचुनाव में भाजपा को घेरने के लिए किसानों के साथ-साथ जनहितैषी मुद्दों को उठाएगी.''



Log In Your Account