ट्वीट के बाद अब Payal Ghosh ने सुनाई पूरी कहानी, बताया क्या हुआ था उनके साथ

Posted By: Himmat Jaithwar
9/20/2020

नई दिल्ली: एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने जब से अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. पायल ने अनुराग कश्यप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है, 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की. नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए ताकि देश को पता चले कि हकीकत क्या है. मुझे पता है कि ये कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद कीजिए.'

अब खुलकर बताई सारी बातें
अब इस मामले में पायल घोष ने खुलकर पूरी बातें बताई हैं. पायल ने कहा, 'न तो मेरी उनसे जान पहचान थी, न हम पहले मिले थे. उन्होंने (अनुराग कश्यप) मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया, जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था. कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है, तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है. ये मुझे आज भी परेशान करता है, लेकिन अब जब मैंने इंटरव्यू दिया, तब मुझे बहुत अच्छा लगा.' 

2014 के अंत और 2015 की शुरुआत की है बात
2014 के अंत और 2015 की शुरुआत की बात है. कल्कि से उनका डिवोर्स भी नहीं हुआ था. मैंने पहले भी कोशिश की थी, लेकिन मेरी फैमिली और दोस्तों ने मना किया कि किसी भी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ना, लेकिन मैंने इसलिए बताया ताकि लड़कियां इन सब में न फंसें. 

6 साल से ये सब बोलना चाह रही थीं पायल 
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कई बार ट्वीट किया और कई बार डिलीट किया. मेरे मैनेजर ने मेरे भाई को फोन किया कि डिलीट करो ट्वीट, ये सब लोग मेरे वेलविशर हैं. मेरी फैमिली कंजरवेटिव है. वो मुझे सपोर्ट करेंगे भी नहीं. वो कह रहें कि ये सब छोड़ो... घर चलो. अगर अनुराग मुझे कहते कि सॉरी... तो अच्छा होता, लेकिन उन्होंने डिनाई किया. मुझे 6 साल लग गए ये सब बोलने में. सबकी हिम्मत नहीं हो पाती. बॉलीवुड में सब बुरे नहीं हैं. ड्रग्स सब लेते हैं. ऐसा नहीं है, लेकिन सब नहीं लेते ऐसा भी नहीं है. इसे ग्लोरिफाई नहीं करना चाहिए.' 

सपोर्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, 'कल रात को पायल घोष ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि 2015 में अनुराग कश्यप ने उन्हें सेक्शुयली हैरेस किया. मैंने उनसे रिप्लाई में कहा कि अगर वो कंपलेन करना चाहती हैं, तो राष्ट्रीय महिला आयोग उनके साथ खड़ा है.'



Log In Your Account