महिदपुर के इंदौख में बैराज व उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण कार्यक्रम में शिवराज बोले- अभी हम टेंपरेरी सीएम हैं, परमानेंट चुनाव जीतने के बाद ही होंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
9/21/2020

सीएम शिवराजसिंह चौहान रविवार दोपहर सुवासरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के समर्थन में सीतामऊ पहुंचे। यहां उन्होंने खुद को टेंपरेरी सीएम बताते हुए कहा कि डंग के जीतने के बाद ही वे परमानेंट हाेंगे और सभी जन हितैषी योजनाएं लागू करेंगे। करीब एक घंटे जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार और पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा।

साथ ही कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। इस दौरान भी जरूरी काम रुकने नहीं दिए जाएंगे। सीएम ने कयामपुर सीतामऊ सिंचाई योजना व हैदरा करनाली डैम की स्वीकृति की घोषणा की। सीएम ने कहा कि मैं जनता के बीच में रहने वाला सेवक हूं। कमलनाथ एयरकंडीशंड कमरों में बैठकर सरकार चलाते रहे। वहीं कैबिनेट मंत्री डंग ने कहा कि उन्हें शिवराजसिंह चौहान ने हर बार मान-सम्मान दिया तथा करोड़ों की योजनाओं की सौगात प्रदान की जबकि कमलनाथ ने 15 सेकंड का समय भी नहीं दिया।

आपने सवा साल में देखा होगा कि सरकार, सरकार में फर्क होता है। वे तो फसल बीमा की प्रीमियम भी खा गए। मैंने तो मुख्यमंत्री बनने के 8 दिन के अंदर ही 2018 की प्रीमियम जमा की व 3100 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डलवाए। अभी फिर प्रीमियम जमा कर 4600 करोड़ रुपए किसानों के खाते में आए हैं। हमारे दिल में किसानों के लिए दर्द है, लेकिन अभी हम टेंपरेरी सीएम हैं। परमानेंट उप चुनाव जीतने के बाद ही होंगे। परमानेंट करने के लिए पड़ोस की बड़ौद तहसील जाकर लोगों को बताएं और भाजपा को जिताएं।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिदपुर अनुभाग के अंतर्गत ग्राम इंदौख में कालीसिंध नदी पर 79 करोड़ से नवनिर्मित बैराज व सिपावरा, सगवाली मार्ग पर 704.09 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल के लोकार्पण कार्यक्रम में कही।

महिदपुर में बैराज और पुल का लोकार्पण किया
महिदपुर (उज्जैन)| मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार काे महिदपुर अनुभाग के अंतर्गत ग्राम इंदौख में कालीसिंध नदी पर 79 करोड़ से नवनिर्मित बैराज व सिपावरा, सगवाली मार्ग पर 704.09 लाख की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया। इस माैके पर उन्हाेंने कहा, आपने सवा साल में देखा होगा कि सरकार, सरकार में फर्क होता है। वे तो फसल बीमा की प्रीमियम भी खा गए। मैंने तो मुख्यमंत्री बनने के 8 दिन के अंदर ही 2018 की प्रीमियम जमा की व 3100 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डलवाए।

मुझ पर और कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगते हैं तब शिवराज क्यों नहीं बोलते - कमलनाथ
भोपाल | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच एक दिन पहले लायक और नालायक को लेकर लगाए गए आरोपों की जंग रविवार को तेज हो गई। नाथ ने कहा कि शिवराज और उनके मंत्री भी मुझ पर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के ऊपर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं, तब आप कहां चले जाते हैं। तब तो आपको आरोपों का कीचड़ बहुत अच्छा लगता है।

नाथ ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पिछला 15 साल का कार्यकाल देखा और मेरी 15 महीने की सरकार भी देखी है। आप 15 सालों का तो हिसाब देना नहीं चाहते, मुझसे 15 माह का हिसाब जरूर मांगते हैं। जनता खुद काम के आधार पर बेहतर आंकलन करना जानती है। नाथ ने कहा कि मैने अपनी 15 माह की सरकार में प्रदेश को माफिया मुक्त, भयमुक्त प्रदेश बनाने के लिए सघन अभियान चलाया। ।



Log In Your Account