कहा- 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश की तस्वीर बदलने की नींव रखी; निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया

Posted By: Himmat Jaithwar
10/1/2020

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार काे सुवासरा विधानसभा सीट के सीतामऊ से चुनावी शंखनाद किया। उन्हाेंने यहां सभा काे संबाेधित करते हुए कहा कि मैंने 15 माह के अल्प कार्यकाल में प्रदेश की तस्वीर बदलने की नींव रखी थी। मेरा क्या गुनाह कि सरकार गिरा दी। सारा घटनाक्रम जनता के समक्ष है, लोकतंत्र के हत्यारों को जवाब देना है।

कमलनाथ ने कहा कि 15 सालाें में शिवराज मामा ने तो प्रदेश को ठगा है। वे घोषणावीर मुख्यमंत्री हैं जबकि मैं कभी घोषणा नहीं करता हूं। जो भी काम होते हैं, योजना बनती है, जनता के सामने होती है। प्रदेश की जब सत्ता मिली तो कई चुनौतियां खड़ी थीं। प्रदेश भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, माफिया के आतंक में नंबर वन था। इन चुनौतियों का सामना करते हुए प्रदेश की तस्वीर बदलने की नींव रखी थी।

मंदसौर जिले के सीतामऊ में कांग्रेस की सभा में मौजूद लोग।
मंदसौर जिले के सीतामऊ में कांग्रेस की सभा में मौजूद लोग।

निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया
नौजवानों का भविष्य संवारने का प्रयास किया था। 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया था। उपचुनाव के बाद फिर कांग्रेस सरकार बनेगी, दीपावली आप हम साथ मिलकर खुशहाली के साथ मनाएंगे।



Log In Your Account