दिग्विजय और तन्खा ने सीईओ के आचरण पर जताई आपत्ति, बोले- क्या बार-बार दिल्ली आएं

Posted By: Himmat Jaithwar
10/14/2020

भोपाल। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मध्यप्रदेश के आचरण पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली में शिकायत की है। सिंह और तन्खा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और सुशील चंद्रा से मुलाकात कर कहा है कि मप्र में कांग्रेस द्वारा की जा रही वास्तविक शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में क्या हम बार-बार दिल्ली आकर चुनाव आयोग में अपनी बात कहें। मप्र में बैठे अफसर शिकायतों का निराकरण नहीं करते हैं तो उन्हें बदल देना चाहिए। कांग्रेस ने आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद उप चुनाव वाले क्षेत्रों में किए गए ट्रांसफर की सूची सौंपी है।

छह माह में इन आईएएस अफसरों की हुई पोस्टिंग
मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर, कुमार पुरुषोत्तम कलेक्टर गुना, अनय द्विवेदी कलेक्टर खंडवा, अनुराग वर्मा कलेक्टर मुरैना, रविंद्र मिश्रा कमिश्नर चंबल, प्रतिभा पाल कमिश्नर नगर निगम इंदौर, अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर शिवपुरी, आशीष तिवारी अपर कलेक्टर ग्वालियर, मुकेश कुमार शुक्ला कमिश्नर सागर. दीपक सिंह कलेक्टर सागर। कांग्रेस नेताआें ने आचार संहिता प्रभावी होने के बाद किए गए सभी तबादले निरस्त करने की मांग भी की है।

उपचुनाव वाले जिलाें में तबादलों पर भी जताई आपत्ति, सौंपी लिस्ट

छह महीने में...उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बनाए गए डिप्टी, ज्वाइंट कलेक्टर एवं सीईओ
प्रदीप सोनी का ट्रांसफर 14 मई 2020 को अध्यात्म विभाग भोपाल से देवास किया गया। हरिवल्लभ शर्मा अवर सचिव राजस्व मंडल से संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर, रमेश कुमार पांडे राजगढ़ से सागर, जगदीश प्रसाद गुप्ता निवाड़ी से शिवपुरी, बीबी श्रीवास्तव अशोकनगर से भिंड, अरविंद माहोर नीमच से दतिया, रवि मालवीय सिंगरौली से अशोकनगर, विजय सिंह यादव श्योपुर से अशोकनगर।

संयुक्त सीईओ बने बुंदस
आईएएस अधिकारी मोहित बुंदस को चुनाव आयोग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पदस्थ किया गया है। वे अभी नगरीय विकास विभाग में एडिशनल कमिश्नर रहे।



Log In Your Account