नाथ कहते थे, मैंने खजाना खाली कर दिया, मैं औरंगजेब तो था नहीं: सीएम, सौदेबाजी से सरकार गिराकर मप्र को बदनाम किया : कमलनाथ

Posted By: Himmat Jaithwar
10/18/2020

गैरतगंज। सांची के देवनगर में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ रोते थे कि शिवराज ने पूरा खजाना खाली कर दिया। मैं औरंगजेब तो नहीं था कि पूरा खजाना लूट ले गया।

इसके बाद रोने की कुछ मुद्राएं सीएम ने बनाईं तो ठहाके गूंज उठे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने किसानों की न बीमा राशि भरी न उनका कल्याण किया। कमलनाथ ने ब्याज की गठरी जो छोड़ दी थी, वह मैंने भर दी है। किसानों को पाई-पाई राशि मिलेगी।

मप्र को बदनाम किया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को दिमनी में चुनावी सभा में कहा-शिवराज कहते हैं कि ग्वालियर-चंबल में विकास नहीं हुआ। वे सही कहते हैं, क्योंकि 15 साल शिवराज की सरकार रही। इस क्षेत्र के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। हमें तो सिर्फ 15 महीने मिले थे, उसमें भी ढाई महीने लोकसभा चुनाव व एक महीना सौदेबाजी में निकल गया।

मुरैना का नाम वीर सपूतों के लिए जाना जाता है, लेकिन इन्हाेंने साैदे से सरकार गिराकर मुरैना व मप्र का नाम पूरे देश में बदनाम कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र भिड़ौसा के भाई के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना पर कमलनाथ ने कहा- 3 को मतदान के बाद 4 तारीख भी आएगी। पुलिस वाले क्या सोचते हैं कि धारा 307 वही लगा सकते हैं, कमलनाथ भी 307 लगाना जानता है। भाजपा का बिल्ला रखकर घूमने वाले पुलिस अफसरों की पेंट-कमीज नहीं बचेगी।



Log In Your Account